Mani Bhattacharya की नई फिल्म”रूप मेरे प्यार का”
मणि भट्टाचार्य की नई फिल्म”रूप मेरे प्यार का”
बंगाली व भोजपुरी फिल्मों के जानीमानी अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य इन दिनों गोरखपुर में अपनी नई फिल्म”रूप मेरे प्यार की “की शूटिंग में व्यस्त चल रही है।इस फ़िल्म में मणि भट्टाचार्य मधु नाम की लड़की की किरदार निभा रही है जो बड़े घराने से होती है ,वही फ़िल्म में कार्तिक के किरदार में प्रमोद प्रेमी नज़र आयेंगे।
जो एक दूसरे से खूब प्यार करती दिखेंगे।फ़िल्म में दोनों के ऊपर एक से बढ़कर कर्णप्रिय सांग और दृश्य फिल्माये जा रहे जो किसी बॉलीवुड से कम नही।मणि भट्टाचार्य और प्रमोद प्रेमी एक साथ वाली यह दूसरी फ़िल्म होगी। इस फ़िल्म से पहले वो दोनो अदाकार “चक्रव्यूह” जैसी सफल फ़िल्म में नज़र आ चुकी है ।बरहाल फ़िल्म के निर्माता गीरेश्वर दुबे और निर्देशक दिलीप जैन है। फ़िल्म को लेकर अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य कहती है यह फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।