वर्चुअल-डिजिटल चुनाव प्रचार के मुद्दे पर पीआईएल करेगी जाप: पप्पू यादव

 वर्चुअल-डिजिटल चुनाव प्रचार के मुद्दे पर पीआईएल करेगी जाप: पप्पू यादव

वर्चुअल-डिजिटल चुनाव प्रचार के मुद्दे पर पीआईएल करेगी जाप: पप्पू यादव

वर्चुअल-डिजिटल चुनाव प्रचार के मुद्दे पर पीआईएल करेगी जाप: पप्पू यादव

भाजपा के गुंडों को अविलम्ब गिरफ्तार करे सरकार

पटना 25 सितम्बर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ वर्चुअल और डिजिटल रैली की अनुमति दिये जाने के खिलाफ सोमवार को पीआईएल दाखिल करने की घोषणा की।  उन्होंने दलील दी कि 80% लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं, गरीब के पास लैपटॉप नहीं और बाढ़ के कारण बिजली नहीं मिल रही तो ऐसे में वर्चुअल रैली से कैसे जनता से संपर्क होगा। उन्होंने इसे चोर दरवाज़े से सरकार बनाने की साज़िश करार दिया। उन्होंने पूछा कि जिस पार्टी के पास पैसे नहीं वह कैसे यह सब कर पाएगी।।

उन्होंने कहा कि जनता और उनकी पार्टी ‘जाप’ दोनों चुनाव के लिए तैयार है लेकिन जब जनता से हम मिलेंगे ही नहीं तो अपनी बात कैसे रखेंगे। उन्होंने मांग की कि नॉमिनेशन के तरीक़े को भी बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार की हक़ीक़त से अवगत नहीं है। तीन हिस्सा बिहार नदियों में डूबा है। छपरा-सीवान का हिस्सा डूबा है। महानन्दा-कोसी उफान पर है। उन्होंने पूरा बिहार कोरोना वायरस से डरा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि जब हालात अच्छे नहीं तो चुनाव क्यों।

उन्होंने कहा कि जो सरकार किसान के साथ नहीं, उसे रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वाली जन अधिकार पार्टी पर हमला किया गया। बीजेपी को आगाह किया कि गुंडई नहीं चलने वाली। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के दफ्तर में गुंडे बैठते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक रामचन्द्र जी को जान से मारने की साज़िश थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अविलंब केस करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केस नहीं करने पर कोर्ट जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, एवं राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, मौजूद थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *