Deepak Dildar का एक्शन मूड
दीपक दिलदार का एक्शन मूड
भोजपुरी फिल्मों के गायक से नायक बने दीपक दिलदार इन दिनों अपनी नई फिल्म “तू हमार जान हाऊ”की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे है।आस्था तिवारी द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म के निर्देशक संदीप सिंह।फ़िल्म में दीपक दिलदार एक दम रफ टफ किरदार में नज़र आयेंगे।एक खबर के मुताबिक दीपक दिलदार का एक्शन लुक सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बतोर रही।
फ़िल्म में दीपक की जोड़ी आस्था तिवारी के साथ बनाई गई।फ़िल्म में दोनों अदाकारों के ऊपर एक से एक दृश्य फ़िल्माया गया जो कि बॉलीवुड से कम नही।दीपक दिलदार कहते कि फ़िल्म में मेरा किरदार सबसे अलग है सबसे अच्छी बात यह है कि फ़िल्म के स्टोरी आज के विषय वस्तु पर केंद्रित है।फ़िल्म के डायरेक्टर साहब काफी अनुभवी और जानकर है उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उम्मीद करता हूँ यह फ़िल्म आपको भी बेहद पसंद आयेगी।