जन अधिकार पार्टी गुरुवार को अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी

 जन अधिकार पार्टी गुरुवार को अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी

जन अधिकार पार्टी गुरुवार को अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी

जन अधिकार पार्टी गुरुवार को अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी
गोपाल सिंह नेपाली की बेटी सविता सिंह नेपाली ने जाप की सदस्यता ली

पटना, 23 सितम्बर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन अधिकार पार्टी (लो) के गुरुवार को अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे.

हिंदी के प्रसिद्ध कवि गोपाल सिंह नेपाली की बेटी सविता सिंह नेपाली ने जाप की सदस्यता ली. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सविता सिंह नेपाली को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

सविता सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, हमारी पार्टी हर संकट में जनता के बीच होती है. पटना का जलजमाव हो, मुज़फ्फरपुर में चिमकी बुखार, बाढ़ हो या कोरोना वायरस, हमारे कार्यकर्ता हमेशा जन सेवा में लगे रहे. हमारी इसी भावना से प्रेरित होकर रोज सैकड़ों लोग हमसे जुड़ रहे है. आज सविता सिंह जी हमारी पार्टी से जुड़ी. मैं इनका स्वागत करता हूँ और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव में जनता उन सभी नेताओं को सबक को सिखाएगी जो जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं. इस बार हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेंगे और जनता हम पर अपना भरोसा जरूर दिखाएगी.

सविता सिंह नेपाली ने कहा कि, पप्पू यादव के कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हूँ. आपदा में जब सभी नेता गायब हो जाते है तो जाप अध्यक्ष आम जनता के बीच होते हैं.

इस मौके पर अनिल कुमार, कुंदन कुमार, मनीष ठाकुर, रविकांत शर्मा समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, अवधेश लालू उपस्थित थे.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *