SHINING EVENT AND ENTERTENMENT PRESENTED BY SHINING ICON TALENTED HUNT SEASON 4 का पहला ऑडिशन संपन्न

 SHINING EVENT AND ENTERTENMENT PRESENTED BY SHINING ICON TALENTED HUNT SEASON 4 का पहला ऑडिशन संपन्न

SHINING EVENT AND ENTERTENMENT PRESENTED BY SHINING ICON TALENTED HUNT SEASON 4 का पहला ऑडिशन संपन्न

SHINING EVENT AND ENTERTENMENT PRESENTED BY SHINING ICON TALENTED HUNT SEASON 4 का पहला ऑडिशन संपन्न

पटना, 20 सितंबर शाइनिंग आइकन टैलेंट हंट सीजन 4 का पहला ऑडिशन आज संपन्न हो गया। मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग 2020 के मेघा टैलेंट हंट शो का संचालन किया गया।पटना में पहली बार कुछ न्यू इडिया अपनाया गया हैं ,जिसमें कंटेस्टेंट्स को इंस्टैंट रिज़ल्ट दिया जाना जैसी पहल की गई साथ ही सलेक्टेड प्रतिभागियों को टिकेट टू फिनाले भी दे दिया गया। इस शो में सिर्फ़ पटना नहीं बिहार भर के प्रतिभावान लोगो ने हिस्सा लिया। इसका ऑडीशन पटना के बोरिंग रोड स्थित “रेड एंड हॉट कैफे एंड रेस्टोरेंट “में हुआ था।

इसके निर्देशक मिस्टर अमन रंजन जी है। मिस्टर एंड मिस शाइनिंग आइकन का यह चौथा सीज़न है। इस शो के तहत फ़ैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिला से कॉरोना महामारी के मद्दे नजर रखते हुए 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मार्क्स, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की सहूलियत दी गई थी।इसमें नव युवाकर और युतियों ने अपनी प्रतिभा को जजों के सामने पारदर्शी किया और जनता के मन को खूब लुभाया।

जज पद पर नियुक्त रीमा शर्मा और शरीन अरशद ने प्रतिभागियों कि कड़ी परीक्षा के बाद सेलेक्शन किया।ऑडिशन में 4 राउंड वाक, इंट्रोडक्शन, क्वेश्चन आन्सर, एक्स्ट्रा टेलेंट राउंड हुए जिसमे बच्चों ने वेस्टर्न और फंकी लुक से सबका मन मोहा आर इंटरनेश्नल गाने जैसे ट्रांस फ्रॉम अमेरिका, एवम अन्य
इण्डियन सांग्स फैशन का जलवा पे सबने वाक किया ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *