नदी में फिसलने से वृद्ध की मौत
नदी में फिसलने से वृद्ध की मौत
Patna/मसौढ़ी:मसौढ़ी अनुमंडल के कादिरगंज थाना क्षेत्र में एक वृद्ध कि नदी में डूबने से मौत हो गई।थाना अद्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रेपुरा गाँव में एक व्रिध कि नदी में डूबने से मौत हो गई है।घटना की सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना अंतर्गत रेपुरा निवासी मोती लाल केवट(उम्र:-70 वर्ष)सुबह में सौच के लिए गाँव के ही खेतों में गए थे।शौच के बाद पास में ही इस्थित दरधा नदी में पैर हाथ धोने के धोने के कर्म में उनका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गए।पानी और उम्र ज्यादा होने की वजह से वो लाख कोशिशों के बावजूद भी नदी से पार ना पा सके और डूबने से उनकी मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।