हिंदी फिल्म ”Champaran Satyagraha” का मुहूर्त पटना में

 हिंदी फिल्म ”Champaran Satyagraha” का मुहूर्त पटना में

हिंदी फिल्म ”चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन” का मुहूर्त पटना में !

हिंदी फिल्म ”चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन” का मुहूर्त पटना में !
——————————————————————-

Patna : पटना २० सितम्बर २०२० ! पटना में प्रियंका प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ”चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन” का मुहूर्त किया गया ! ये फिल्म चम्पारण के जिद्दी किसान पंडित राज कुमार शुक्ल के जीवन पर आधारित है, जो निल के खेती और ब्रिटिश गोवेर्मेंट को खुल कर विरोध किये थे ! गाँधी जी पंडित राज कुमार शुक्ल जी के आग्रह पर ही चम्पारण आते है और तब होता है सत्याग्रह आंदोलन ! इसी बिहार की धरती से गाँधी जी महात्मा बने और स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में जुड़ जाते है ! इस फिल्म के पटकथा और संवाद लेखक नन्हे पांडेय लिख रहे है ! भोजपुरी फिल्म के महानायक कुणाल सिंह इस फिल्म में अहम् किरदार में नजर आएंगे ! फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से बिहार में किया जायेगा !

फिल्म के निर्माता आर आर भोजपुरी ,निर्देशक – लेखक नन्हे पांडेय, सह निर्माता डॉ विमल कुमार राय, संगीत गोविन्द ओझा ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! फिल्म के स्टारकास्ट है – कुणाल सिंह ,नागेंदर उजाला ,आर आर भोजपुरी ,डॉ विमल कमर राय ,डॉ श्रीकांत ,प्रकास गौरव ,निशा कुमारी ,शगुन खुसबू ,मनोहर सिंह सेंगर आदि है !

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *