हत्या कर युवती की शव को खेत में फेंका पुलिस ने शव किया बरामद
हत्या कर युवती की शव को खेत में फेंका पुलिस ने शव किया बरामद
मसौढ़ी: मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना अंतर्गत अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक धनरुआ थाना को आज सुबह सुबह ये सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरनी बाजार इस्थित खेत में एक युवती का शव फेका हुआ है।सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस को माने तो युवती की हत्या कर शव को फेंका गया है।युवती की हत्या कैसे हुई और शव वँहा तक कैसे पहुँची इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।