बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने फिर उठाया ‘एक देश एक क़ानून की मांग’

 बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने फिर उठाया ‘एक देश एक क़ानून की मांग’

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने फिर उठाया ‘एक देश एक क़ानून की मांग’

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने फिर उठाया ‘एक देश एक क़ानून की मांग’

मुजफ्फरपुर, 20 सितंबर : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव (विशेष प्रभार) रोहित सिंह रैकवार बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनों सरकारों ने प्रदेश की जनता से कभी भी अपने किए हुए वादों को पुरा नहीं किया, चाहे मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज को आधुनिक बनाने की बात हो, हवाई अड्डा बनाने कि बात हो, शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो या फिर गरीब किसान एंव जनता से सम्बंधित मामला हो। दोनों दलों ने 15 साल बनाम 15 साल, जंगल राज से महा जंगल राज में 30 साल युवाओं का जीवन ही बर्बाद कर दिया गया।

रैकवार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मामले में विफल रही है। खास तौर से बाढ़ पीडित जिनका बाढ़ के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया है उनके लिए ना तो कोई मुआवजा कि घोषणा की गई और ना ही कोई मदद के तौर पर राशि दिया गया। मत्स्य पालन जैसी योजना केवल सासंदों और विधायकों के लिए ही रह गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुए मज़दूरों को मनरेगा जैसी योजना के नाम पर ठगा गया। छात्र छात्राओं को शिक्षा नीति के नाम पर ठगना, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, गलत कदम उठाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास लगातार सरकार द्वारा किया जाता रहा है। रोहित सिंह रैकवार ने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर मुजफ्फरपुर शहर का हाल नर्क से भी बदतर हुआ पड़ा है, जिलाधिकारी से विनती है कि नगरपालिका को आदेश जारी कर थोड़ा ध्यान शहर के जल जमाव, साफ सफाई जैसे मुद्दों पर भी आकर्षित करवाये जिससे जिलावासीयों को कुछ राहत पहुँच सके।

इसके आलावा रोहित सिंह रैकवार ने मीडिया के माध्यम बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का सपना था आजादी के बाद एक देश एक कानून। किसी प्रकार का भेद भाव न हो, अखण्ड भारत का निर्माण हो मगर कुछ सत्ता के लोभी राजनीतिज्ञ और अन्य राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए परिवार वाद क़ायम कर लोकतंत्र का गला घोंट दिया और राज्यतंत्र स्थापित कर दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *