Shakti Kapoor अब Sushant Singh Rajput लस इंस्पायर्ड फिल्म ‘NYAAY THE JUSTICE’ मे नजर आयेगे
शक्ति कपूर अब सुशांत सिंह राजपूत लस इंस्पायर्ड फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ मे नजर आयेगे
—————————— ———————–
रियल घटनाओं को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक दिलीप गुलाटी के बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। शक्ति कपूर अब इस फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ मे नजर आयेगे , जिसकी शूटिंग 18 सितंबर से मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गई । मुहूर्त मुंबई के मलाड वेस्ट स्थित ग्रीन विलेज रिसोर्ट में हुई फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से इंस्पायर्ड होगी, जिनका निधन बीते 14 को मुंबई में हुआ था और यह मामला देश भर में रहस्य का विषय बना हुआ है। इस फिल्म का निर्माण विकास प्रोडक्शन बैनर की तले VHR मीडिया एंड डिजिटल के सहयोग से किया जा रहा है। शक्ति कपूर इस फिलं मे एक अहम किरदार मे नजर आने वाले हैं .
फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है – मगर किसी की बायोपिक नहीं है। फिल्म को मशूहर निर्देशक दिलीप गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं । रायटर आदेश के अर्जुन हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। उन्होंने बताया की फिल्म में जुबेर खान और श्रेया शुक्ला मुख्य भूमिका होंगे। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर, सुधा चंद्रन, किरण कुमार बिग बॉस फेम सोमी खान, अमन वर्मा, असरानी, अरूण बक्शी, हैदर काजमी, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, आनंद जोग, कमाल मलिक और अनवर फतेंह भी फिल्म में नज़र आने वाले हैं।
फिल्म को लेकर दिलीप गुलाटी ने बताया कि फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ एक बेहतरीन थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को रोमांचित करने वाली है। हमने इसकी पटकथा पर खूब तैयारी की है, इसलिए उम्मीद करते हैं कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।