पुत्री की नदी मे डुवकर हत्या की कलयुगी मां ने
कलयुगी मां ने अपने पुत्री की नदी मे डुवकर की हत्या
मुजफ्फरपुर : कलयुगी मां ने अपने गर्भ मे 9 माह रख कर दो बच्चों को जन्म दिया।और पाल पोष कर अपने ही हांथों से दोनों बच्चों को मौत का घाट उतार दिया।यह ह्दय विरादक घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर कपुर गांव की है। घटना के संबंध मे कुढ़नी थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि फोन के माध्यम से एक सुचना मिली कि माधोपुर कपुर गांव मे दो बच्चों के डुब जाने से मौत हो गयी है।सुचना के आधार पर मृतक वालक के घर पर जाने के बाद अगल बगल के ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इंकार किया।मुझे कुछ भी पता नहीं है।
उधर गुप्त सुचना मिली कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर कपुर गांव मे प्यारे राम के दो लड़के के पत्नी यानि दोनों गोतनी मे मंगलवार को किसी बात को लेकर झड़प हो गया।झड़प होने के बाद महिला ने अपने पती को मना किया कि तुम अपने भाई से कभी बात मत करो।लेकिन पति ने पत्नी की बात को दर किनारा करते हुऐ भाई से बात कर लिया।इस बात को लेकर महिला ने अपने दो लड़की को रात्री मे उठाकर घर से बाहर ले गया।और नदी मे फेंक कर घर चली आई।और सो गयी।
रात्री मे जब पति ने बच्चे को खोजा तो तीसरी लड़की ने बतायी कि मां ने दोनों बहन को नदी मे फेंक दिया है।सुनते ही पति ने आस पास के परोसी को लेकर नदी के पास पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है।उसके बाद गांव के सफेद पोष लोगों ने मिल कर मामले को रफा दफा कर दिया।और पुलिस तक भनक नहीं लगने दिया। अभी गांव मे घटना की जानकारी के संबंध मे पुछे जाने पर गांव के लोगों के द्वारा अनभिज्ञता जताई जा रही है।