धूम धाम से मनाया गया PRO SONU NIGAN का जन्मदिन  

 धूम धाम से मनाया गया PRO SONU NIGAN का जन्मदिन  

धूम धाम से मनाया गया सोनू निगम का जन्मदिन  

धूम धाम से मनाया गया सोनू निगम का जन्मदिन  

भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने पीआरओ सोनू निगम का जन्मदिन बीते मंगलवार यानी 15 सितम्बर को बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर उनके चाहने वाले जितने भी व्यक्ति थे उन्हें बधाई देंने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।उल्लेखनीय यह कि यह जन्मदिन सोनू निगम के लिए तब यादगार बन गया जब उनके चाहने वाले कई सुपरस्टार फोन कर उन्हें बधाई दिया।हज़ारो लोगो ने अपने अपने सोशल मीडिया अककॉउंट के  जरिये उन्हें बधाइयाँ दी।
इसके लिए सोनू निगम उन सभी को दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं बड़ी ही भागयशाली हूँ जिसे इतने अच्छे दोस्त मिले है जिन्होंने मेरे जन्मदिन को एक यादगार फल की तरह बनाया।सभी चाहने वाले को धन्यवाद  । बताते चले कि सोनू निगम ने अपने  जन्मदिन पर बजरंग वाली महाराज जी की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।गौरतलब है कि सोनू निगम ने भोजपुरी सिनेमा के साथ साथ कई सुपरस्टार के निजी पीआरओ भी रह चुके है।जिसमे पवन सिंह,अक्षरा सिंह,राकेश मिश्रा,प्रदीप पांडेय चिंटू,मणि भट्टाचार्य ,प्रिंस सिंह राजपूत सहित कई लोग शामिल है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *