बिहारी गायिका इन्दू यादव की धमाकेदार देवी गीत मूर्ती से हसतारी माई

 बिहारी गायिका इन्दू यादव की धमाकेदार देवी गीत मूर्ती से हसतारी माई

बिहारी गायिका इन्दू यादव की धमाकेदार देवी गीत मूर्ती से हसतारी माई ,आया मुजीक की प्रस्तुती

बिहारी गायिका इन्दू यादव की धमाकेदार देवी गीत मूर्ती से हसतारी माई ,आया मुजीक की प्रस्तुती

मुंबई : बिहारी गायिका की धमाकेदार देवी गीत दशहरा के शुभ अवसर्र पर मूर्ती से हसतारी माई को श्रोताओं से खूब प्यार मिले। यह देवी गीत यूट्यूब पर रिलीज होगी। इस गीत को मधुर स्वर में गाया है इन्दु यादव ने गौरतलब है कि करोड़ों दिलों पर राज कर रहे इन्दु यादव के गानों का प्रस्तुतिकरण सबसे अलग होता है। वे अपने गानों की शूटिंग गांव-देहात में करती हैं। वे श्रोताओं के मनोरंजन के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहती हैं। उनके गानों के वीडियो में भोजपुरिया फ्लेवर जरूर रहता है, ताकि गांव देहात से दूर भोजपुरिया संगीत प्रेमी अपने आपको ग्रामीण परिवेश से जोड़ सकें। जिसमें सोनम वर्मा काफी सफल भी रही हैं। इस सफलता का श्रेय वे अपने श्रोता रूपी भगवान को देती हैं। मिल रही कामयाबी पर इन्दु यादव ने अपने चाहने वालों व संगीत प्रेमियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। इस देवी गीत के वीडियो में इन्दु यादव ने गजब का परफॉर्मेंस किया है।

दशहरा के देवी गीत के मुहूर्त के शुभ अवसर पर काफी जाने माने गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने पूरी टीम को बधाई दी और देवी गीत की सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दी। इस देवी गीत दशहरा के मेला के निर्माता , संगीतकार / निर्देशक साहिल सनी हैं। गीतकार विकेश बिहारी हैं। सह निर्माता आदित्य भोजपुरिया व प्रचारक सोनू निगम हैं। इस देवी गीत की गायिका है इन्दु यादव जिसने बहुत ही लगन के साथ इस गाना को गाया है। और आप तमाम दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद चाहिये ।गाना साहिल सन्नी फिल्म प्रोडकशन के यूटूब चेंनल पर उपलब्ध होगा ,रिकोड़ीनग स्टूड़ीयो आया मुजीक सितामारही मे हुआ है ,यूटूब एक्शपट चन्द्र मोहन जी के निर्देशन मे सम्पन हुआ ह,सहयोग सरगम औड़ीयो पटना #फॉर बीज़नश कांटेक्ट #9934042805#आभार जन विकाश पाटी (कालाकारो की एकमात्र राजनितक पाटी )

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *