सुरसंड में दहेज को लेकर एक विवाहिता को मारपीट व गाली-गलौज कर घर से निकाला

 सुरसंड में दहेज को लेकर एक विवाहिता को मारपीट व गाली-गलौज कर घर से निकाला

सुरसंड में दहेज को लेकर एक विवाहिता को मारपीट व गाली-गलौज कर घर से निकाला, थाने में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज!

सुरसंड में दहेज को लेकर एक विवाहिता को मारपीट व गाली-गलौज कर घर से निकाला, थाने में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज!

सुरसंड (सीतामढ़ी)! थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 10 दुबे मुहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर एक विवाहिता को मारपीट व भद्दी भद्दी गाली देकर कर घर से निकाल डाला! प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी संजय कुमार ठाकुर ने अपनी पुत्री मुन्नी देवी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 24 नवंबर 2017 को सुरसंड नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 दुबे मुहल्ला में भोला दुबे के पुत्र दीपक दुबे से शादी कराया गया अपने क्षमता के अनुसार उपहार के रूप में सोना-चांदी बर्तन कपड़ा के अलावे अन्य सामग्री भी दिया गया! एक साल तक सभी ठीक-ठाक रहा !

 

जैसे ही एक साल बिता तो पति के अलावे सास, ससुर, ननद, देवर, ने भी मारपीट व प्रताड़ना करना शुरू कर दिया! और मायके से विवाहिता को दो लाख रुपया बिजनेस करने के नाम पर लाने का दवाब दिया! साथ ही बराबर मारपीट व प्रताड़ना जैसे घटना इस घर में आम हो गया था ! उक्त सारे बातों दर्ज प्राथमिकी में दर्शाया गया है! घटना की सूचना पर पीड़िता विवाहिता मुन्नी देवी ने अपने माता पिता के साथ सीतामढ़ी महिला थाना में पहुंची जहां केस दर्ज नहीं किया गया महिला थाना अध्यक्ष ने संबंधित थाना सुरसंड में मामले को लेकर भेज दिया गया! बाद में सुरसंड थाना पहुंचकर महिला ने न्याय की गुहार लगाया! थाना अध्यक्ष सह इस्पेक्टर भोला कुमार सिंह, अवर निरीक्षक यादवेंद्र कुमार सिंह, मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया में जुट गए!

 

जांच करने के उपरांत मुन्नी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई ! जिसमें पति दीपक दुबे, ससुर भोला दुबे, सास रेनू देवी, ननद पल्लवी कुमारी, देवर दीपेश कुमार उर्फ बंधु को नामजद अभियुक्त बनाया! उक्त पीड़िता महिला देवी ने न्याय के लिए महिला आयोग व मानवाधिकार से भी न्याय की गुहार लगा रही है!

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *