Film ‘प्यार का देवता ’ की शूटिंग Lucknow में 9 October से शुरू होगी .

 Film ‘प्यार का देवता ’ की शूटिंग Lucknow में 9 October से शुरू होगी .

फिल्म ‘प्यार का देवता ’ की शूटिंग लखनऊ में 9 अक्टूबर से शुरू होगी .
———————————————————————–

ACH एंटरटेनमेंट प्रा• लि• के आशीर्वाद से भोजपुरी फिल्म ‘प्यार का देवता ’ की शूटिंग लखनऊ में आगामी 9 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रही है। इस फिल्म में भोजपुरी के सुपर स्टार अरविंद अकेला “कल्लू” का एकदम दबंग लुक नजर आएगा। ’प्यार का देवता’ एक अलग जोनर की फिल्म है, जिसके संवाद, डायलॉग, कॉस्‍टीयूम, गीत-संगीत, आर्ट, फाइट आदि पर काफी बारीकियों से काम किया जा रहा है।
इस फ़िल्म के निर्देशक एम• फ़ैसल रियाज़ ने कहा कि फिल्म की कास्टिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसमें अरविंद अकेला “कल्लू” के अपोजिट यामिनी सिंह को कास्ट किया हैं। दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं और उम्मीद करते हैं कि ऑन स्क्रीन इनकी खूब जमेगी और दर्शकों को भी पसंद आयेगी।

फिल्म के निर्देशक एम• फ़ैसल रियाज़ ने कहा कि फिल्म में अरविंद अकेला “कल्लू” एक बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में अन्य किरदार में जाने-माने कलाकार समर्थ चतुर्वेदी, देव सिंह, सपना सिंह, और नूर तुबा होंगे । गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘प्यार का देवता’ के प्रोड्यूसर संजय कुमार सिंह (राजा) हैं।

फिल्म के लेखक संजय राय, संगीतकार ओम झा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। फिल्‍म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं और डीओपी अय्यूब अली खान है। शाहनवाज़ हुसैन इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है।”रक्तभूमि” जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्‍म के निर्देशन के बाद ‘प्यार का देवता’ का निर्देशन करने जा रहे एम• फ़ैसल रियाज़ ने बताया है कि ये फ़िल्म लोगों के बीच भोजपुरी के लिए सकारात्‍मक सोच लाने की कोशिश है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *