बिहारी गायिका सोनम वर्मा की धमाकेदार देवी गीत दशहरा के मेला
बिहारी गायिका सोनम वर्मा की धमाकेदार देवी गीत दशहरा के मेला
बिहारी गायिका सोनम वर्मा की धमाकेदार देवी गीत दशहरा के मेला को श्रोताओं से खूब प्यार मिले। यह देवी गीत यूट्यूब पर रिलीज होगी। इस गीत को मधुर स्वर में गाया है सोनम वर्मा ने गौरतलब है कि करोड़ों दिलों पर राज कर रहे सोनल वर्मा के गानों का प्रस्तुतिकरण सबसे अलग होता है। वे अपने गानों की शूटिंग गांव-देहात में करती हैं। वे श्रोताओं के मनोरंजन के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहती हैं। उनके गानों के वीडियो में भोजपुरिया फ्लेवर जरूर रहता है, ताकि गांव देहात से दूर भोजपुरिया संगीत प्रेमी अपने आपको ग्रामीण परिवेश से जोड़ सकें। जिसमें सोनम वर्मा काफी सफल भी रही हैं। इस सफलता का श्रेय वे अपने श्रोता रूपी भगवान को देती हैं। मिल रही कामयाबी पर सोनम वर्मा ने अपने चाहने वालों व संगीत प्रेमियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। इस देवी गीत के वीडियो में सोनम वर्मा ने गजब का परफॉर्मेंस किया है।
दशहरा के मेला देवी गीत के मुहूर्त के शुभ अवसर पर काफी जाने माने गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने पूरी टीम को बधाई दी और देवी गीत की सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दी। इस देवी गीत दशहरा के मेला के निर्माता इंदु यादव हैं। संगीतकार / निर्देशक साहिल सनी हैं। गीतकार सुजीत सुहाना हैं। सह निर्माता आदित्य भोजपुरिया हैं। इस देवी गीत की गायिका है सोनम वर्मा जिसने बहुत ही लगन के साथ इस गाना को गाया है। और आप तमाम दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद चाहिये ।