निर्वाचन कार्यालय में बीएलओ ने किया प्रपत्र-6 जमा
निर्वाचन कार्यालय में बीएलओ ने किया प्रपत्र-6 जमा
बेगूसराय : सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर प्रवासी एवं अन्य छूटे हुए नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 में समस्त जानकारियों के साथ नाम का निबंधन प्रखंड कार्यालय में फॉर्म जमा किया गया वही प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी साहब बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने फॉर्म की जांच की .
इस दौरान उक्त कार्यालय में दिनभर बीएलओ की भीड़ लगी रही।
ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का हुआ निष्पादन
कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नंबरवार बीएलओ के द्वारा प्रपत्र-06 जमा करने के साथ साथ ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के चेक लिस्ट का निष्पादन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पुरी ठाकुर ने बताया
वर्तमान में एक हजार से अधिक मतदाता वाले केंद्रों को दो केंद्रों में विभक्त किया गया है.
जिला निर्वाची पदाधिकारी के आदेशानुसार विभिन्न बुथों पर बीएलओ के द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया .वहीं प्रपत्र जमा करवाने में बीएलओ अशोक राम, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, जगन्नाथ पासवान, जयजयराम तांती, राजेश कुमार आदि तत्परता के साथ लगे हुए हैं ।