Didi Ji Foundation ने जरूरतमंद के बीच किया राशन का वितरण

 Didi Ji Foundation ने जरूरतमंद के बीच किया राशन का वितरण

Didi Ji Foundation ने जरूरतमंद के बीच किया राशन का वितरण

दीदी जी फाउंडेशन ने जरूरतमंद के बीच किया राशन का वितरण

पटना 14 सितंबर करोना महामारी की समस्या को देखकर दीदी जी फाउंडेशन की तरफ से डॉ नम्रता आनंद ने आज जरूतमंद के बीच राशन का वितरण किया। दीदी जी फाउंडेशन ने नवरतनपुर, बड़ी खगौल एवं चक्रधरपुर मोड़ पर स्थित गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 250 लोगों को सूखा राशन का वितरण किया, जिसमें चूड़ा, गुड़, सत्तू, साबुन, मास्क, एवं विटामिन ए की गोलियां बांटी गई।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की गंभीरता को देखते हुए राशन वितरण कार्यक्रम को स्वास्थ्य हित में कुछ दिन शिथिल रखना पड़ा था लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच संस्था की ओर से पुनः सूखा राशन, दवा, मास्क का वितरण सबकी मदद से आज चक्रधरपुर मध्य विद्यालय दानापुर में इकट्ठा होकर किया गया।

नम्रता आनंद ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन पूरे कोरोना काल में गरीब बेसहारा जरूरतमंदों एवं स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के बीच ,साथ ही बाढ़ पीड़ितों को मदद करती आ रही है।करोना मे़ गरीब लोगों की हालत बहुत खराब हो गई थी। अभी भी रोजगार और संसाधन की कमी के कारण गरीबों की हालत बहुत सोचनीय हो गई है। समाज के कर्मठ बुद्धिजीवी लोगों से आग्रह है कि वह आगे आकर सहयोग के साथ कार्य करने में दीदी जी फाउंडेशन की मदद करें। इन लोगों के बीच जो बच्चे हैं उसमें काफी प्रतिभाएं हैं यदि इनके बच्चों को बुद्धिजीवियों के द्वारा गोद लिया जाए और उनके द्वारा इनके शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश की जाए तो यह एक सराहनीय कदम होगा ।आज की मदद अल्पकालीन है, इनके बीच दीर्घकालीन सहयोग करने की आवश्यकता है ।अर्थात इनके बीच शिक्षा की मुहिम चलाई जानी चाहिए, इनके सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव की कोशिश करने की पहल करनी चाहिए ,तभी समाज की तस्वीर
बदल सकती है।

दीदी जी फाउंडेशन के लोगों द्वारा विभिन्न झुग्गी बस्तियों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दीदी जी फाउंडेशन के आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरयू प्रसाद ,राजू गुप्ता, जैनब अंजुम, कमलेश कुमार, प्रियंका कुमारी जाहिदा नसर ,अजय कुमार ,डॉ़. सिद्धार्थ वर्मा , नीरज कुमार एवं समाजसेवी चंदू प्रिंस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने होममेड नीम सैनिटाइजर घर में बनाने की विधि महिलाओं को समझाई।महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें विटामिन की गोलियां बांटी गई।

हर महिला को एक एक डब्बा जिसमें 180 विटामिन की गोलियां थी ,दी गई।दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी लोगों का हाथ सैनिटाइज करा कर मास्क पहनवाया उसके बाद उन्हें राशन साबुन और विटामिन की गोलियां बांटा गया। डॉ नम्रता आनंद विशेष रुप से सुधीर मधुकर सर एवं चक्रधरपुर मध्य विद्यालय के प्रभारी श्री कमलेश कुमार एवं समाजसेवी चंदू प्रिंस , राजू गुप्ता सरयू प्रसाद डॉ सिद्धार्थ वर्मा को विशेष रूप से धन्यवाद देती हैं जिनकी मदद से आज का यह कार्यक्रम सफल हुआ है। आज मानवता जिंदा है क्योंकि समाज के लिए सोचने वाले कर्णधार मौजूद है।

संस्था के सचिव श्री निखिल नटराज, अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वर्मा अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संस्था को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । राज्य समन्वयक कुंदन कुमार मलिक और जिला समन्वयक
कोमल सोनी ने कहा कि आने वाले समय में दीदी जी फाउंडेशन समाज हित में और ज्यादा से ज्यादा काम करने का प्रयास करेगा

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *