MRD कॉलेज गबन मामले में सहायक लेखापाल गिरफ्तार

 MRD कॉलेज गबन मामले में सहायक लेखापाल गिरफ्तार

MRD कॉलेज गबन मामले में सहायक लेखापाल गिरफ्तार

MRD कॉलेज गबन मामले में सहायक लेखापाल गिरफ्तार

बेगूसराय:  एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के 39 लाख 48 हजार रुपये गबन मामले में फरार चल रहे हैं आरोपित के घर मंझौल कोर्ट से खोदावंदपुर पुलिस कुर्की के लिए कोर्ट से इस्तेहार लेकर चिपकाने पहुँची इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया.

गबन के आरोपित के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

खोदावंदपुर थाना में दर्ज मामले के आरोपित पूर्व प्राचार्य प्रो एकनाथ पाठक एवं लेखापाल शंभू महतो अब भी फरार चल रहे हैं. जबकि सहायक खाता संचालक प्रो. शिवाज्ञा साहु की गिरफ़्तारी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गाँव से इस्तेहार चिपकाने पहुंची खोदावंदपुर थाना पुलिस ने घर से की .वही इस मामले के दो और आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं .सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपी को स्थानीय पुलिस संरक्षण का संरक्षण प्राप्त है .

22 नवंबर 2019 नामजद मामला हुआ था दर्ज

कॉलेज के गबन मामले में वर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी के द्वारा खोदावंदपुर थाना में 22 नवंबर 2019 को एक नामजद प्राथमिकी कांड संख्या- 254/019 दर्ज करवाया गया था. इसमें कॉलेज के तीन शिक्षकों को नामजद किया गया था.पुलिस अनुसंधान में आरोप सत्य पाये जाने के बाद न्यायालय के द्वारा इन तीनों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत है. इस मामले के अनुसंधानक पुलिस अधिकारी कपिलदेव कुमार हैं. वही इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया सहायक लेखापाल प्रो. शिवाज्ञा साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में मंझौल कोर्ट भेजा गया है .

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *