छः फिल्मों का निर्देशन करेंगे दिलीप जान

 छः फिल्मों का निर्देशन करेंगे दिलीप जान

छः फिल्मों का निर्देशन करेंगे दिलीप जान

छः फिल्मों का निर्देशन करेंगे दिलीप जान

भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक दिलीप जान लागतार एक के बाद एक छः भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने वाले हैं। इसी क्रम में छः में से पहली भोजपुरी फिल्म रूप मेरे का का निर्माण आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग इसी माह में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रमणीय स्थलों पर की जाने की संभावना है। केंद्रीय भूमिका में यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और गुरु दूबे हैं। फिल्म के निर्माता गिरीश्वर कुमार दूबे हैं। सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। फिल्म के निर्देशक व डीओपी दिलीप जान हैं।

लेखक संजय महतो हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज टाइगर, हीरा यादव, पवन यादव, डॉक्टर एस डी गौतम, अयाज खान, डॉ बी एम राय, मालती चौधरी, ललिता पंडित, विकास पांडेय, शुभम पांडेय, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो,  अनुज लाल भोजपुरिया, निखिल जायसवाल, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, रागिनी यादव, ओजस दूबे, तेजस दूबे, नीरज महतो, निखिल सागर, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया मन्नू मलिक आदि हैं। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। दिलीप जान का कहना है कि हम इस फ़िल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि फ़िल्म ऐसी बननी चाहिए जो कि पूरी फैमली एक साथ बैठ कर देख सके। ये फ़िल्म एक प्रेम कथा पर आधारित है। इस फ़िल्म को लेकर काफी ज्यादा मेहनत किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म रूप मेरे प्यार का की शूटिंग पूरी करने के बाद दिलीप जान बतौर निर्देशक दूसरी भोजपुरी फिल्म डाकू ज्वाला सिंह की शूटिंग शुरू करेंगे। जिसमें केंद्रीय भूमिका में डॉक्टर एस डी गौतम नजर आएंगे। इस फिल्म के बाद निर्देशक दिलीप जान क्रमशः बाकी चारों फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे। उन सभी चारों फिल्मों के बारे में विस्तृत जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *