ATTUNIA DIGITAL CARD से DIGITAL INDIA का सपना होगा साकार : मंत्री डॉ. प्रेम कुमार
अत्तुनिया डिजिटल कॉर्ड से डिजिटल इंडिया का सपना होगा साकार : मंत्री डॉ. प्रेम कुमार
पटना : अत्तुनिया फाउंडेशन ने जनहित में अपने कार्य को आगे बढ़ाते हुए आमजन को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अत्तुनिया डिजिटल कॉर्ड को लांच किया । बेली रोड स्थित होटल एवीआर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रत्याशी दानापुर विधानसभा सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बसपा, बिहार श्री रामजी यादव , मुख्य अतिथि कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री, बिहार सरकार श्री प्रेम कुमार, विशिस्ट अतिथि पूर्व विधायक , भभुआ श्री रामचन्द्र यादव, शिक्षाविद श्री अमरदीप झा गौतम, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा , बिहार के प्रदेश संयोजक श्री बरूण कुमार सिंह, जदयू कलांजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार, श्री छत्री यादव व अतुनिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रशांत प्रताप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इसके पश्चात प्रशांत प्रताप व उनकी टीम ने आवत अतिथियों को मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रेम कुमार ने प्रशांत एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि अतुनिया डिजिटल कार्ड का शुभारंभ आने वाले समय में बिहार राज्य को डिजिटल इंडिया से जोड़ने में मददगार साबित होगा । यह डिजिटल कार्ड आत्मनिर्भर भारत और बिहार की ओर जागरूकता का कदम है।
वहीं अपने संबोधन अतुनिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने डिजिटल कार्ड के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कार्ड का उद्देश्य लोगों को सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें इसका लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, मनोरंजन, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में लोग इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज अतुनिया ग्रुप का वर्षगांठ भी है। इस अवसर पर अतुनिया फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्य मौजूद थे।