राहुल रेशमा की भोजपुरी फ़िल्म वीरगति की शूटिंग बहुत जल्द होगी मुम्बई में
राहुल रेशमा की भोजपुरी फ़िल्म वीरगति की शूटिंग बहुत जल्द होगी मुम्बई में।
मुम्बई।भोजपुरी फ़िल्म जगत से प्लेटफॉर्म नंबर 2 फेम राहुल सिंह और रेशमा शेख की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली हैं।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया के जरिये भोजपुरी फ़िल्म वीरगति का टाइटल रिलीज किया गया था।पर अब फ़िल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चूका हैं।जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं।इस फ़िल्म में राहुल सिंह और रेशमा शेख एक साथ दोबारा दिखेंगे।इस फ़िल्म को लेकर राहुल सिंह ने बताया कि यह फ़िल्म पूर्ण रूप से मनोरंजक और पारिवारिक दृष्टिकोण से तैयार की जायेगी।जिसकी शूटिंग इसी महीने के अंत तक मुम्बई में शुरू करने की सम्भावना हैं।भोजपुरिया दर्शकों के लिए फ़िल्म में पूर्ण मनोरंजन होगा।साथ ही फ़िल्म से दर्शकों को सन्देश भी मिलें,ऐसी कोशिश रहेगी।
फ़िल्म का निर्माण दिव्या फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले की जा रहीं हैं।जिसके निर्माता अखिलेश चौरसिया,निर्देशक बिरेन,संगीतकार सावन कुमार,एक्शन डायरेक्टर उस्मान अंसारी और लेखक राहुल कुमार हैं।इससे पहले राहुल सिंह और रेशमा शेख की जोड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर दिखी थी।जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस फ़िल्म से राहुल और रेशमा को भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक नाम व पहचान मिली।कोरोना संकट के कारण राहुल और रेशमा की कई फिल्मों का काम रुका पड़ा।पर अब उम्मीद हैं धीरे-धीरे सब शुरू हो जायेगा।