IWC PATNA SAUMYA ने “मिशन रोजगार” के तहत 2 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया।

 IWC PATNA SAUMYA ने “मिशन रोजगार” के तहत 2 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया।

IWC PATNA SAUMYA ने “मिशन रोजगार” के तहत2 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया।

IWC PATNA SAUMYA ने “मिशन रोजगार” के तहत2 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया।

पटना संवादाता

IWC PATNA SAUMYA जो कि एक महिलाओं एवं बच्चों के उथान के लिए संकल्पित स्वयं सेवी संस्थान है, ने “मिशन रोजगार” के तहत 2 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया। शोभा देवी पटेल चौक गोलम्बर, पटना तथा वीणा देवी बेगमपुर, पटना की रहने वाली हैं।
यह वह महिलाएं हैं जिनके पास अभी इस महामारी के समय में किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं बचा है या इनके पति घर में बीमार हैं l

सिलाई मशीन पाकर दोनों महिलाएँ काफी खुश दिख रहीं थीं। उन्होंने ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर के लिए क्लब ने जो मुहिम “मिशन रोजगार” शुरु की है, उसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए वह कम है। अंत में यह भी बताते चलूँ कि इस अभियान के तहत क्लब ने पहले भी ठेला और ट्राईसाइकिल अगस्त माह में दिया था। इस मौके पे क्लब की प्रेसीडेंट चेतना सिन्हा, सेक्रेटरी अंकिता अग्रवाल, आईएसओ श्वेता साहा और एडिटर अभिता अग्रवाल मौजूद थीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *