Gym Owners एवं Trainers की बैठक संपन्न
जिम ऑनर्स एवं ट्रेनर्स की बैठक संपन्न
पटना संवादाता :
पटना, 06 सितंबर बिहार के जिम ऑनर्स एवं ट्रेनर्स की आज एक मीटिंग रखी गई, जिसमें कि जिम ऑनर्स और ट्रेनर्स का एक एसोसिएशन बनाने का निर्णय लिया गया है। विकास कुमार(फिटनेस गुरु) के अध्यक्षता में बिहार के जिम ऑनर्स एवं ट्रेनर्स की एक मीटिंग रखी गई, जिसमें कि यह निर्णय लिया गया है कि बिहार का जिम ऑनर्स और ट्रेनर्श का एक एसोसिएशन बनाया जाए। इसके अलावा बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार के जाने-माने पावर लिफ्टर अमित किशन, मिस्टर बिहार मनीष यादव, रवि कुमार, अविनाश कुमार, आफताब,सौर्य सम्राट, एवं जीतू कुमार शामिल रहे।