Zenith Commerce Academy ने विभूतियों को दिया द्रोणाचार्य रत्न सम्मान

 Zenith Commerce Academy ने विभूतियों को दिया द्रोणाचार्य रत्न सम्मान

जेनिथ कामर्स एकाडमी ने विभूतियों को दिया द्रोणाचार्य रत्न सम्मान

जेनिथ कामर्स एकाडमी ने विभूतियों को दिया द्रोणाचार्य रत्न सम्मान

पटना, 05 सितंबर राजधानी पटना की प्रतिष्ठित जेनिथ कामर्स एकाडमी ने शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलगक्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किया। द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किये गये प्रमुख लोगों में पंड़ित अभिषेक मिश्रा ( संगीत गुरू/पार्श्वगायन) , देव कुमार लाल (तबला), शिखा नरूला (योगा), विकास कुमार (फिटनेस ट्रेनर), प्रकाश नारायण (स्पोर्टस ट्रेनर), विष्णु कुमार (कोरियोग्राफर) ,पप्पू गुप्ता (ड्रमर) ,प्रोफेसर राज चित्रकार (डिजाइनर एंड आक्रिटेक्चर स्पेशलिस्ट), और आनंद मैक्स ( कोरियोग्राफर) शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के तौर पर कृषि सह पशु.एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार तथा भारतीय जनता पार्टी क्रीडा प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत आगंतुक अतिथियों को फूल बुके ,मोमेंटो देकर शुरू की गयी।मंत्री श्री प्रेम कुमार ने कहा कि समाज को यदि अच्छा बनाना है तो समाज को शिक्षकों को को सम्मान देना चाहिए।गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता की कोई जगह नहीं ले सकता क्योंकि हमारे जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता होते हैं लेकिन सही मार्ग पर चलने का रास्ता शिक्षक ही सिखाते हैं। प्राचीन काल से ही भारत में गुरु और शिक्षक की परंपरा चली आ रही है। शिक्षकों को हमेशा सम्मान और प्रेम देना चाहिए क्योंकि शिक्षक हमें सफलता के रास्ते पर भेजने की कोशिश करते हैं।

श्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को आकार देने और भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं समाज में शिक्षकों का एक अलग पहचान है। हमें प्रगतिशील और जिम्मेदार व्यक्ति बनाने में हमारे शिक्षकों के प्रयासों को स्वीकारने और कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहिए। इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक अपने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाते हैं। शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
समारोह के दौरान ब्रजेश वर्मा , मशहूर पार्श्वगायक कुमार संभव, रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल, दिव्य प्रकाश, मनोज कुमार अहियापुरी, अमित कुमार, (होटल मगध) निरंजन कुमार समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक मिश्रा और कुमार संभव ने अपने लाजवाब गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *