समाज सेविका स्वाति ने बथनाहा CO की मदद से गरीबों में बांटे प्लास्टिक शेड
समाज सेविका स्वाति ने बथनाहा CO सी ओ की मदद से गरीबों में बांटे प्लास्टिक शेड
सीतामढ़ी संवादाता :-
सीतामढ़ी बथनाहा प्रखण्ड की तुरकौलिया पंचायत में समाज सेविका स्वाति ने बथनाहा CO सी ओ की मदद से गरीबों में बांटे प्लास्टिक शेड, कुछ लोग ऐसे है जिनका घर के ऊपर छप्पर भी नहीं है,सिर्फ फुस या खर पतवार रखते है जिसके कारण जब बरसात आती है तो उनके घर में पानी गिरता है और घर में रखा सामान बर्बाद हो जाता है।
उनका घर में रहना मुश्किल हो जाता है।जब लोगों ने आकर मुझे बताया तो मुझसे रहा नहीं गया और मैंने इन लोगो के लिए तत्काल त्रिपाल की व्यवस्था की। और इनके घर पर जा कर दे दी। यह लोग अपने अपने घर के ऊपर त्रिपाल रखेंगे ताकि जब बारिश होगी तो इनके घर में पानी नहीं गिरेगा और इनके परिवार के लोग आराम से रह सकेंगे।ये सभी लोग त्रिपाल पा कर बहुत खुश थे। उनके चेहरे पर मैंने एक खुशी देखी कि अब उन्हें बरसात में रात को जग के नहीं रहना होगा,उनके बच्चे आराम से सो सकेंगे।
समाज सेविका स्वाति कुमारी ने कहा,
इन लोगों की मदद के लिए एक छोटी सी कोशिश की है ताकि उनके परिवार के लोग आराम से रह सके।मेरी कोशिश है कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं रहे, उनको हर वह सुविधाएं मिले जिसकी उन्हें जरुरत है।