चेरिया बरियारपुर बीआरसी में शिक्षकों ने संकल्प सभा आयोजित
चेरिया बरियारपुर बीआरसी में शिक्षकों ने संकल्प सभा आयोजित
शिक्षक दिवस पर चेरिया बरियारपुर बीआरसी में शिक्षकों ने सरकार पर भड़ास निकालते हुए बेहतर राष्ट्र निर्माण का तथा आपसी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
बेगूसराय : जिले के चेरिया बरियारपुर संकुल संसाधन केन्द्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर
शिक्षकों ने संकल्प सभा का आयोजित कर सरकार द्वारा चिर परिचित मांग सेवाशर्त एवं वेतनवृद्धि को धोखा देने एवं सब्जबाग दिखाकर राजनीतिक रोटी सेकने का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली. इस दौरान बेहतर राष्ट्र निर्माण का तथा आपसी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया .इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार ने की .
सरकार ने दिया धोखा
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष डॉ .मोहन कुमार ने कहा
सरकार का फैसला राज्य के शिक्षा व शिक्षक हित के विपरीत एवं अपूर्ण है। जिससे नियोजित शिक्षकों मे आक्रोश व्याप्त है। सरकार ने शिक्षकों के साथ धोखा दिया है .चिर परिचित मांग सेवाशर्त एवं वेतनवृद्धि को धोखा देने एवं सब्जबाग दिखाकर राजनीतिक रोटी सेकने का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली
सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा सेवाशर्त मे संशोधन नहीं किया जाता है तो राज्य के चार लाख शिक्षक आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को करारा जवाब देने का संकल्प लिए हैं .
विधानसभा चुनाव में देगें जवाब
संकल्प सभा के दौरान सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा सेवाशर्त मे संशोधन नहीं किया जाता है तो राज्य के चार लाख शिक्षक आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को करारा जवाब देने का संकल्प लिए हैं।
बेहतर राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प
संकल्प सभा के दौरान शिक्षकों ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का, शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी तत्वों के सफाया करने का, नौनिहालों को विकसित कर बेहतर राष्ट्र निर्माण का तथा आपसी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नेता शैलेन्द्र कुमार उर्फ टीलो, इंद्रमणि कुमार, विजय पासवान, मो अख्तर, मो सिकंदर, कंचन कुमारी, प्रेमलता कुमारी, कल्पना कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे .