Bhojpuri Cinema में पहली बार पत्रकारों के जीवन पर आधारित फिल्म पत्रकार रिलीज को तैयार।

 Bhojpuri Cinema में पहली बार पत्रकारों के जीवन पर आधारित फिल्म पत्रकार रिलीज को तैयार।

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार पत्रकारों के जीवन पर आधारित फिल्म पत्रकार रिलीज को तैयार।

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार पत्रकारों के जीवन पर आधारित फिल्म पत्रकार रिलीज को तैयार।

 

पुर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म पत्रकार को लेकर फ़िल्म के अभिनेता मैडी भाईजान, अभिनेत्री लविशा जायसवाल और निर्माता वैभव श्रीवास्तव बेहद एक्साइटेड हैं।प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।हालांकि फिल्म के नाम और पोस्टर से ही लग रहा है, की बहुत ही जबर्दस्त इमोशनल,और पारिवारीक फिल्म होगी पत्रकार।

इस फिल्म के निर्माता वैभव श्रीवास्तव हैं एवं स्पॉन्सर वानी मोबाईल और पूर्वांचल फिल्म सिटी है। फिल्म निर्देशक एस बी श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उनकी यह फ़िल्म दर्शकों का दिल जीतेगी और दर्शकों के बियॉन्ड द इमेजिनेशन होने वाली है। फ़िल्म की मजबूत कहानी इस प्रोजेक्ट की नींव है और अभी उस पर एक अच्छी और सशक्त टीम काम कर रही है।यही वजह है कि फ़िल्म दर्शकों को एक अलग तरह के रोमांच के साथ मनोरंजन का एहसास कराएगी।

जिसके मुख्य कलाकार मैडी भाईजान, लविशा जायसवाल,सी पी भट्ट, वैवभ श्रीवास्तव, नितेश जायसवाल, रोशनी सिंह, नयन जायसवाल, अमृतांश श्रीवास्तव, नितीश सिंह, अभय कुमार, गोविंद कुमार, साक्षी गुप्ता, सुवर्णा, नेहा यादव, रेहान रोबेक्स, धीरज कुमार, प्रशांत पटेल, श्याम सिंह, छवी सिंह, इशिका, दीपक, आयुष सोनकर, सार्थक शर्मा, अरुण कुमार, आनंद कुमार, सुनीता पासवान, प्रेम चंद, आशीष भट्ट, माही, अंश यादव और खुशी महतो इत्यादि है और साथ ही चीफ एसोसिएट डाइरेक्टर संदीप एस द्विवेदी, असिस्टेंट डाइरेक्टर देव श्रीवास्तव, गायक अजय सैनी, पवन श्री, अलका एस द्विवेदी संगीतकार अंकुर सिंह, और गीतकार निरज बाबा है।

मैडी – लविशा ने कहा कि वे ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जो लीक से हटकर हो और दर्शकों के लिए सरप्राइज करने वाला हो। गंदगी से दूर हो,नग्न्यता आस पास भी न दिखे। जैसे उन्होंने अपनी फिल्म “एक कहानी भगवा क्षत्रिय”, “कौन तुझे यूँ प्यार करेगा” और “मैडी भाईजान” पर काम किया है। उन्हें लगता है, कि अब भोजपुरी के दर्शकों में भी कन्टेंट चलता है, इसलिए उनका फोकस सिर्फ साफ सुथरी कहानी पर है। अगर देखा जाए तो बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर वही फिल्में चली हैं, जिसमें कन्टेंट था।

भोजपुरी सिनेमा के इस बदलाव पर “पुर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन” ने सिर्फ साफ सुथरे कहानी और कलाकारों को लेकर ही फ़िल्म बनाने का संकल्प लिया है,ताकि अच्छी फिल्मों से ही भोजपुरी इंडस्ट्री को सही दिशा में ले जाया जा सकता है।

आपको बता दें कि मैडी – लविशा की चार फिल्म “एक कहानी भगवा क्षत्रिय”, “मैडी भाईजान”, “कौन तुझे यूँ प्यार करेगा” और “पत्रकार” बन कर तैयार है। जो लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में बैक टू बैक का सिलसिला शुरू हो जायेगा।जल्द से इंतजार खत्म हो जाये और दर्शक भी इसी उम्मीद में,बहुत खुश है।ताकि मैडी – लविशा से ही कुछ नया दिखने को मिल जाये।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *