MR MISS AND MRS PATNA 2020 सीजन 06 का रजिस्ट्रेशन शुरू

 MR MISS AND MRS PATNA 2020 सीजन 06 का रजिस्ट्रेशन शुरू

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का रजिस्ट्रेशन शुरू

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का रजिस्ट्रेशन शुरू

पटना 04 सितंबर इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से आयोजित होने वाले MR MISS AND MRS  पटना 2020 सीजन 06 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। सीजन 06 के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। रेड रती के निदेशक मास्टर उज्जवल ने बताया कि शो में तीन कैटगरी रखी गयी है जिसमें मिस्टर ,मिस और मिसेज शामिल है।

 

मिस्टर के लिये उम्र सीमा 17 से 28 , मिस के लिये 16 से 24 और मिसेज के लिये 25 वर्ष से 36 वर्ष की उम्र निर्धारित की गयी है। रजिस्ट्रेशन के लिये बोरिंग रोड चौराहा स्थित माउंटेसरी स्कूल कैंपस स्थित हमारे कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। मास्टर उज्जवल ने बताया कि शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलो को चयनित किया जायेगा और उन्हें सम्मानित किया जायेगा। शो में हिस्सा लेने के लिये 7033355532  पर 7004220757 पर जानकारी ली जा सकती है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *