फिल्म का अभिनेता हूँ, जनता का आशीर्वाद मिल गया तो घर घर का नेता हूँ : Rakesh Misha

 फिल्म का अभिनेता हूँ, जनता का आशीर्वाद मिल गया तो घर घर का नेता हूँ : Rakesh Misha

फिल्म का अभिनेता हूँ, सबका का चहेता हूँ, जनता का आशीर्वाद मिल गया तो घर घर का नेता हूँ : राकेश मिश्रा

फिल्म का अभिनेता हूँ, सबका का चहेता हूँ, जनता का आशीर्वाद मिल गया तो घर घर का नेता हूँ : राकेश मिश्रा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने आज पटना, बिहार में राजनीतिक पार्टी जन अधिकार पार्टी ज्वाईन कर लिया है। पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में उन्होंने पार्टी ज्वाईन किया है। सिनेप्रेमियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुके राकेश मिश्रा ने बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो जुर्म के खिलाफ आवाज उठाई है। उसी तर्ज पर अब वे जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करेंगे। राजनीतिक सफर की नई शुरुआत पर वे काफी उत्साहित हैं।

 

वे फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ समाज सेवा कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे। एक कलाकार हृदय होने के नाते राकेश मिश्रा हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहें हैं। लॉक डाउन के समय भी उन्होंने बहुत से जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री व मदद राशि पहुँचाया है। उम्मीद है कि राजनीतिक पार्टी से जुड़ने पर वे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे। राकेश मिश्रा ने बताया कि मैं पप्पू यादव जी से काफी प्रभावित हूँ। मैं कभी नहीं राजनीति में जाना चाहता था, किन्तु पिछले छः माह से मैंने पप्पू जी का मानवता के साथ जुड़कर जो सेवा सद्भावना देखा।

 

उससे मुझे लगा कि राजनीति कोई बुरी चीज नहीं है, अगर इसको सेवा भाव से किया जाय तो। परसेवा भाव को ही दिल में रखकर मैं पप्पू यादव जी के साथ जुड़ा हूँ। उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि मेरा फिल्मी सफर और राजनीति साथ-साथ चलता रहेगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि पार्टी जो कार्य देगी, उसे ईमानदारी पूर्वक मन लगाकर करूँगा।  बहुत सारी सामाजिक समस्याओं का चिंतन मनन करने करते हुए अंत में राकेश मिश्रा ने कहा कि पहले फिल्म अभिनेता हूँ, बाद में सबका चहेता हूँ, अगर जनता का आशीर्वाद मिल गया तो घर घर का नेता हूँ। जय बिहार! जय जनाधिकार!

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *