बिहार विधानसभा कानू हलवाई समाज उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा
बिहार विधानसभा कानू हलवाई समाज उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा
————————————————————————–
#सीतामढ़ी: गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में कानू हलवाई समाज के बुद्धिजीवियों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनसंख्या के आधार पर संपूर्ण बिहार में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्य योजना पर चर्चा की गई खासकर सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदारी की मांग संबंधित राजनीतिक दलों से करने का प्रस्ताव पारित किया गया वक्ताओं ने कहा अपने राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने के लिए समाज बिल्कुल प्रतिबद्ध है अब अगर उपेक्षा हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन परिस्थितियों में कानू हलवाई समाज को एक निश्चित भरोसा दिया गया था की कानू हलवाई समाज को विधानसभा चुनाव में निश्चित भागीदारी दी जाएगी
इसको लेकर पूर्व में कानू हलवाई समाज के एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सुनील कुमार पिंटू से मिलकर अपने हक की मांग की थी जिसका सांसद से समर्थन मिला था सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित राजनीतिक दलों से उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए कानू समाज से सीतामढ़ी जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामबेचन साह ने की मौके पर बैजनाथ प्रसाद,अमरनाथ गुप्ता,दिलीप गुप्ता,लालबाबू साह,पूर्व सैनिक अनिल कुमार,अमित कुमार गोल्डी,धनंजय कुमार,नंदकिशोर साह,संजय कुमार गुप्ता,पूर्व सैनिक नंदलाल गुप्ता, मुखिया संजीत कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे