अनंत चतुर्दशी की पूजा कर भुजा में बांधा रक्षा सूत्र
अनंत चतुर्दशी की पूजा कर भुजा में बांधा रक्षा सूत्र
मंगलवार को भगवान अनंत की पूजा अर्चना की गई . ऐसी मान्यता है कि इसको पूजा सम्पन्न होने के बाद रक्षा सूत्र धारण करने से संकटों का नाश होता है.
बेगूसराय : जिले में मंगलवार की सुबह अनंत पूजा अर्चना की गई इस दौरान भक्तों ने भगवान विष्णु के सामने 14 गांठों वाला धागा रखकर पूजा आरंभ किया इसके बाद भगवान विष्णु का अभिषेक करते हुए रोली, चंदन का तिलक लगाया .यह पर्व चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया.
कोरोना संक्रमण को लेकर घरों में ही किया पूजा अर्चना
दरअसल कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में अनंत भगवान का आस्थापन कर पूजन कर अपने-अपने भुजा में अनंत रक्षा सूत्र बांधा। जबकि पिछले साल मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया था. कई जगहों पर आचार्यों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया गया और अनंत चतुर्दशी की विस्तृत जानकारी दी गई।
आचार्य विजय शंकर पाठक ने बताया
इस दौरान इस पर्व पर संछिप्त जानकारी देते हुए चेरिया बरियारपुर में आचार्य विजय शंकर पाठक ने बताया अनंत चतुर्दशी का दिव्यय कथा का उल्लेख महाभारत में मिलता है। इस पूजा को पांडव ने जंगल में रह कर किया था। इस पूजा को करने से घरो में सुख शांति की प्राप्ति होती है और मनोवांछित कामना पूरी होती है ।