जदयू से निष्कासित पूर्व मंत्री व विधायक ने प्रेस वार्ता कर खुद को जदयू का समर्पित कार्यकर्ता बताया

जदयू से निष्कासित पूर्व मंत्री व विधायक ने प्रेस वार्ता कर खुद को जदयू का समर्पित कार्यकर्ता बताया
बेगूसराय : आगामी विधान सभा चुनाव की आहट के बीच पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह चेरिया बरियारपुर की विधायक कुमारी मंजू वर्मा नें सोमवार की शाम चेरिया बरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर अर्जुन टोल स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होने वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों के बीच अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए आगामी लक्ष्यों को बताया .आपको बता दें की मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में इनके और पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम सामने आने के बाद पार्टी से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने निष्कासित कर दिया था
बालिका गृहकाण्ड में दी सफाई
उन्होनें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर अपनी सफ़ाई देते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित जांच एजेन्सी द्वारा इस कांड की जांच में मैं निर्दोष मिली हूं। उन्होनें खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता बताया। इस दौरान उन्होंने गठबंधन या अन्य दल से चुनाव लड़ने की संभावना से साफ इनकार किया .जदयू को अपना परिवार बताया .
खुद को चेरिया बरियारपुर विधानसभा का उम्मीदवार बताया
इस दौरान उन्होंने कहा ,हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी आगामी चुनाव में एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाते हुए जनता की सेवा करने का मौका देगी।
अगर VIP के अध्यक्ष को यहाँ से टिकट मिला तो
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनसे जब पूछा गया की अगर यहां से वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक उम्मीदवार बनाते हैं तो , इस पर उन्होने कहा कि सामने कोई भी उम्मीदवार हो मुझे आम जनता का स्नेह जीत दिलाएगा। यह पूछने पर कि यदि जदयू उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाती है ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगी तो उन्होने कहा कि वे आरंभ से ही मुख्यमंत्री एवं पार्टी की वफादार रहीं हैं। इसलिये वे तब भी इसी दल के लिये काम करती रहेंगी।
प्रेस वार्ता के समय चेरिया बरियारपुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष विपिन मिश्र, खोदावन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, छौडाही प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश आजाद, नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, अलौली विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे