Inner Wheel Club of Patna Vanshree ने मिशन सेनेटाईजेसन के तहत विक्रम थाना और बिहटा थाना में सेनिटाइजर मशीन लगवाया

 Inner Wheel Club of Patna Vanshree ने मिशन सेनेटाईजेसन के तहत विक्रम थाना और बिहटा थाना में सेनिटाइजर मशीन लगवाया

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री ने मिशन सेनेटाईजेसन के तहत विक्रम थाना और बिहटा थाना में सेनिटाइजर मशीन लगवाया

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री ने मिशन सेनेटाईजेसन के तहत विक्रम थाना और बिहटा थाना में सेनिटाइजर मशीन लगवाया

आई डब्लू सी पटना वनश्री क्लब ने कोरोना के महामारी में स्वच्छता की दृष्टी से मिशन सेनिटाइजेशन मुहीम चलाया जो की दो महीने से लगातार चल रहा है ,जिसके अंतर्गत पंद्रह गांव सेनिटाइज कराया गया। और अब सेनिटाइजर मशीन लगाया जा रहा है। अबतक क्लब ने नौ सेनिटाइजर मशीन लगवा चुकी हैं। जिसमें आज विक्रम थाना और बिहटा थाना में लगवाया गया।

 

थाना में सेनिटाइजर मशीन लगवाने का तात्पर्य क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने बताया कि थाना एक ऐसा जगह है जहां आए दिन लोग परेशानियों में ज्यादातर लोग आते हैं जो उस समय स्वच्छता को भूल जाते हैं तो आज के कोरोना महामारी की परिस्थिति में थाना में सेमिटाइजर मशीन लगाना आवश्यक समझा । और इसी विचार को क्लब की सभी सदस्या ने बता देते हुए सभी ने अपना अपना भरपूर सहयोग दिया। यहां तक कि क्लब की एक्ज्यूटिव मेंबर माला सिंह ने अपने बेटे कुंज शर्मा के जन्मदिन पर एक सेनिटाइजर मशीन दिया। इसी तरह क्लब की सभी सदस्या समाजहित कार्यों में सहयोग देती हैं। वनश्री क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा का कहना है कि थाना मे हर तरह के लोग आए दिन आते रहते हैं जिसके कारण हाइजेनिक को ध्यान में रखकर थाना में लगाना लोगों में जागरूकता बढ़ेगी ।

 

इस मौके पर थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार सिंह और रानीतालाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह एवं सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई कर्मचारी लोग भी मौजूद थे और थानाध्यक्ष ऋतुराज जी ने वनश्री क्लब की प्रशंसा करते हुए कहां कि हम सैल्यूट करते है क्लब की सभी सदस्याओं का जो अपने बचाये हुए पैसे से समाज में इस तरह का योगदान दे रहीं है और वनश्री क्लब के कार्यो को समझा । वनश्री क्लब की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा ने उन्हें अपने इनरव्हील क्लब के बारे में विस्तार से बताया तो वो बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने ये भी कहा कि आगे जब भी आप सभी को समाजहित के सेवा मे जब भी जरूरत हो हम सब आपके साथ हैं।

 

इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा और आइ एस ओ प्रियंका शर्मा भी मौजूद थी । बीजेपी युवा नेता निकेश कुमार, शशि शर्मा अख्तियारपुर और चंद्रशेखर जी भी इस मौके पर मौजूद थे।क्लब की संपादिका शिप्रा सिंह ने बताया की अब तक क्लब ने अलग अलग स्थानों पर ग्यारह सेनेटाइजेसन मशीन लगाया है और ये कार्य आगे भी होता रहेगा ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *