ड्यूटी के दौरान जीआरईएफ में तैनात जवान की अरूणाचल प्रदेश में हुई मौत

 ड्यूटी के दौरान जीआरईएफ में तैनात जवान की अरूणाचल प्रदेश में हुई मौत

ड्यूटी के दौरान जीआरईएफ में तैनात जवान की अरूणाचल प्रदेश में हुई मौत

ड्यूटी के दौरान जीआरईएफ में तैनात जवान की अरूणाचल प्रदेश में हुई मौत

अरूणाचल-चीन बार्डर पर बेगूसराय के एक जवान की मौत देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई .वही गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कमांडेंट ने बेगूसराय डीएम को पत्राचार किया

बेगूसराय : जिले के छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के अरूणाचल-चीन बार्डर पर जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स में तैनात एक जवान की मौत देर रात इलाज के दौरान अरूणाचल प्रदेश के एक अस्पताल में हो गई.जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कमांडेंट ने बेगूसराय डीएम को पत्राचार किया .

जानकारी के अनुसार मृतक जवान मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के एकंबा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी यदुनंदन साहु के पुत्र मदन साहु हैं।

अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती.

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शुक्रवार की देर शाम तक जवान का पार्थिक शरीर बेगूसराय आने की जानकारी परिजनों को थी पर अबतक पार्थिक शरीर बेगूसराय नहीं पहुंच पाया है.

इंजीनियरिंग फोर्स में तैनात थे .

परिजनों ने बताया कि मृतक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) अंतर्गत विपरीत परिस्थियों में सड़क, सुरंग निर्माण और मरम्मती कार्य का निर्वाह करते हैं। वे देश की सेवा करते हुए अचानक बीमार पड़े औऱ भारतीय सेवा परिवार को अलविदा कह गए.

जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र

इस बाबत जीआरईएफ के कमांडेंट ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि आज जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर देने की व्यवस्था करवाई जाए। जवान का पार्थिव शरीर देर रात फ्लाईट से पटना आने की संभावना है। जिसके बाद सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर एकंबा पहुंचेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *