बंदरा में महिला की गोली मारकर हत्या
बंदरा में महिला की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर/बंदरा : पियर थाना क्षेत्र के जरंगी में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रविवार देर शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लगभग 8 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मृतिका की पहचान बंगाही के गोपाल साह की पत्नी कुंती देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके वारदात पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। चारों तरफ दहशत का माहौल हो गया।
मृतिका के पुत्र राजकुमार साह ने बताया कि उसकी मां छोटे भाई अमन के साथ बखरी चौक से कुछ सामान लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति ने मां को गोली मार कर फरार हो गया। उसके माँ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसने बताया कि पड़ोसी चन्देश्वर साह से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है।वह बार-बार जान से मारने का धमकी देता था।
घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची पियर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पियर थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि मृतिका के सीने में दो गोली लगी है। इस मामले में चन्देश्वर साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।