सीतामढी में शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने की क्षेत्र भ्रमण

 सीतामढी में शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने की क्षेत्र भ्रमण

सीतामढी में शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने की क्षेत्र भ्रमण

सीतामढी में शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने की क्षेत्र भ्रमण

 

सीतामढी: सीतामढी में शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान थानों,संवेदनशील स्थानों,दंडाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थलों, नियंत्रणकक्ष आदि का किया औचक निरीक्षण।

शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए, थानों,संवेदनशील स्थानों,दंडाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थलों, नियंत्रणकक्ष आदि का लिया जायजा।

गौरतलब हो कि जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्त लगा रहे है। डीएम-एसपी ने भी संयुक्त रूप से कई थानों एवम मोहर्रम पर्व के अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर निकाले गए संयुक्त आदेश के आलोक में कई प्रतनियुक्ती स्थलों का भी जायजा लिया।

प्रखंडो के नोडल अधिकारी जो विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अपने-अपने प्रखंडो में कैम्प किये हुए है, उनसे मिलकर संबंधित क्षेत्र का फीड बैक भी लिया। डीएम-एसपी ने बथनाहा थाना,परिहार थाना,बेला थाना सहित कई महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थलों का औचक निरीक्षण किया एवम प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो की उपस्थिति,विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारी, नियंत्रणकक्ष के कार्यो आदि का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 24 घंटे लगातार गश्ती करे। क्विक रिस्पांस टीम के तेज तर्रार अधिकारी 24 घण्टे अलर्ट मोड में ही रहे। उन्होंने नियंत्रणकक्ष से नियमित रूप से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो एवम जनप्रतिनिधियों से बात कर फीड बैक लेते रहने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सघन वाहन जाँच चलाते रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीडीओ,सीओ एवम थाना प्रभारी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करेगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में ही कैम्प करते हुए विधिव्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे। छोटी-छोटी घटनाओं या सूचनाओं को भी गंभीरता से लेकर तुरन्त करवाई करेगे,साथ ही अपने वरीय अधिकारी को भी विस्तृत जानकारी देंगे। डीएम-एसपी ने सोनापट्टी चौक, एकडण्डी,लहुरिया सहित कई स्थानों पर पहुँचकर विधिव्यवस्था का जायजा लिया एवम स्थानीय लोगो से मिलकर उनसे फीड बैक भी लिया। उन्होंने कंहौली बोर्डर पहुँचकर भी स्थिति का जायजा लिया,वहाँ प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ-साथ एसएसबी के जवानों एवम अधिकारियों से भी मिलकर विधिव्यवस्था की जानकारी ली ,साथ ही उन सभी का हौसला अफजाई भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी के सहयोग से ही सम्पूर्ण जिले में पूरी शांति ,भाईचारे एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने जिले वासियो से अपील भी किया है कि असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों विशेषकर सोशल मीडिया में भड़काऊ एवम सदभावना बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालो पर विशेष नजर रखे एवम ऐसे तत्वों की सूचना जिला नियंत्रणकक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर जरूर दे। उक्त अवसर पर डीडीसी तरनजोत सिंह,निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला प्रशसन के नंबर 06226…250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *