Senior Citizens और महिला E-Ticket कोटा में घपलावाजी

 Senior Citizens  और महिला E-Ticket कोटा में घपलावाजी

Senior Citizens और महिला E-Ticket कोटा में घपलावाजी

सीनियर सिटिजन और महिला ई-टिकट कोटा में घपलावाजी

 अवैध टिकट के साथ पकडे गए 46 यात्री

खगौल | ई-टिकट एजेंट और टिकट दलाल मिल कर कोरोना संकट के आर्थिक दौर से गुजर रहे अपने काम पर लौटने वाले मजबूर मजदूरों को रेलवे के सीनियर सिटिजन और महिला ई -टिकट कोटा के ई –टिकट में सेंघमारी कर लूटा जा रहा है | इसका उद्भेदन दानापुर स्टेशन पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने करते हुए कहा कि ई-टिकट एजेंट और दलाल मिल कर ई-टिकट में लिंग और उम्र में फेरबदल कर वरिष्ठ नागरिकों एवं महिला कोटा में सेंघमारी कर जरूरतमंद मजबूर मजदूरों को अधिक पैसे लेकर टिकट उपलब्ध करा रहा है |

 

यह मामला तब सामने आया जब दानापुर पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानों ने दानापुर-सिकंदराबाद( 02792) और संघमित्रा (02296) एक्सप्रेस में जांच किया गया | इन दोनों गाड़ियों में करीब 46 यात्रियों के पास ऐसे अवैध ई-टिकट मिला है | पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि उसे इस तरह का टिकट 800 से 1000 रुपया अधिक ले कर ,ई-टिकट एजेंट , टिकट दलाल और उसके अपने ठीकेदार ने उपलब्ध कराया है | टीटीई ने जांच में इन सभी टिकट को अवैध मान कर उसे यात्रा से रोक दिया गया | ई-टिकट में हो रही सेंघमारी को लेकर हाजीपुर रेल जोन सभी मंडलों में आरपीएफ के अधिकारी और जवान सक्रिय हो कर छापामारी में जुट गया है | यात्रियों से अपील भी किया गया है कि यात्रा से पहले सही ढंग से अपने टिकट की जांच कर लें ,अन्यथा यात्रा से बंचित तो होना ही होगा ,उन पर नियम के अनुरूप कार्रवाई भी किया जा सकता है |

सूत्रों का माने तो यह धंधा लिंग और उम्र में फेरबदल कर ही नहीं, आधार कार्ड में फेरबदल कर किया जा रहा है | ई –टिकट में यात्री का पूरा नाम लिखना है, अशोक कुमार पर इस के जगह सिर्फ ए.के. ही लिखा जाता है |

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *