Inner Wheel Club Of Patna Vanshree का Mission Sanitization अभियान
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना वनश्री का मिशन सेनेटाईजेशन अभियान
Patna : बता दूँ की यह मिशन सेनेटाईजेशन लगातार दो महीने से चल रहा है , इसके तहत क्लब ने पंद्रह गाँव को भी सेनेटाईज कराया है साथ ही अलग अलग स्थानो पर भी सेनेटाईजेशन मशीन भी लगवाया गया ।आज 29 अगस्त को आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री ने नौबतपुर थाना में सेनिटाइजर मशीन लगया । इस कोरोना काल को देखते हुए वनश्री क्लब ने पिछले दो महीनों से मिशन सेनिटाइजेशन की मुहीम चला रखी है जिसके तहत कई गांवों को सेनिटाइज किया गया ।
सूर्यमंदिर उलार में सेनिटाइजर मशीन लगाया गया और NSMC हॉस्पीटल बिहटा में पांच सेनिटाइजर मशीन लगवाया गया है। इसी मुहिम की तहत आज नौबतपुर थाना में भी सेनिटाइजर मशीन वनश्री क्लब के द्वारा लगवाया गया। वनश्री क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा का कहना है कि थाना मे हर तरह के लोग आए दिन आते रहते हैं जिसके कारण हाइजेनिक को ध्यान में रखकर थाना में लगाना लोगों में जागरूकता बढ़ेगी । इस मौके पर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक भी मौजूद थे और काफी प्रशंसा भी वनश्री क्लब की कर रहे थे ।
उन्होंने ये भी कहा कि आगे जब भी आप सभी को समाजहित के सेवा मे जब भी जरूरत हो हम सब आपके साथ हैं। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा और आइ एस ओ प्रियंका शर्मा भी मौजूद थी । बीजेपी युवा नेता निकेश कुमार, युवा नेता अमरेश कुमार और चंद्रशेखर जी भी इस मौके पर मौजूद थे।क्लब की संपादिका शिप्रा सिंह ने बताया की हमारा ये मिशन सेनेटाईजेशन मुहिम लगातार चलता रहेगा ।