DRM ने Fit India Movement कार्यक्रम में “साईकिल रैली ” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीआरएम ने फिट इंडिया मुवमेंट कार्यक्रम में “साईकिल रैली ” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खगौल | फिट इंडिया मुवमेंट ,अभियान के तहत दानापुर रेल मंडल क्रीङा संघ द्वारा आयोजित, फिट इंडिया फ्रीडम रन कि शुरूआत मंडल के डीआरएम सुनील कुमार और दानापुर मंडल ,महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर “साईकिल रैली” को रवाना किया | सोशल डिस्टेंसिंग के बीच ,मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे जगजीवन स्टेडियम से लंका कॉलोनी तक आयोजित इस साईकिल रैली में आर्यभट्ट ओपेन ग्रुप एवं सरोजिनी नायडू ओपेन ग्रुप साहित स्काऊट एवं गाईड के अन्य सभी बच्चे शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि आज के वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में इस तरह का आयोजन का किया जाना निहायत ही जरूरी है | उन्होंने अधिकारी एवं कर्मियों से आह्वान किया कि,अपनी ड्यूटी के दौरान भी कुछ समय निकाल कर,फिटनेस के लिए व्यायाम,जॉगिंग दौड़ इत्यादि जारी रखें। विशिष्ट अतिथि श्रीमति सुप्रिया,अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन दानापुर ने कहा कि फिटनेस को अपने दिनचर्या में शामिल किया जाना,नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी ,सुरजीत सिंह ,उद्घोषणा श्री ब्रजेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन,सहायक कार्मिक अधिकारी ने किया |
इस अवसर पर रवीश कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) के आलावा महिला संगठन की रूचि आचार्या झा, अनुभा मौर्या, सुजीत कुमार झा संतोष सिंह राठौर,डॉ.आर.के.वर्मा, मुकेश कुमार, आर. के. कुशवाहा , आसीत कुमार, एस.पी.श्रीवास्तव, मनोज पासवान सहित श्यामबाबू सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मो.शकील, विकास कुमार, अनिता कुमारी, पुरूषोत्तम कुमार, मो.सनाउल्लाह कुरैशी, केशव कुमार, राजेश गुप्ता, अशोक कुमार, नवीन कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार सहित मंडल के खिलाङी एवं रेलकर्मी उपस्थित हुए।