Bihar के नये Covid Hospital को शुरू करवाने में AIIMS Patna सभी तरह की सहायता के लिए तैयार – निदेशक एम्स पटना

 Bihar के नये Covid Hospital को शुरू करवाने में AIIMS Patna सभी तरह की सहायता के लिए तैयार – निदेशक एम्स पटना

बिहार के नये कोविड अस्पतालों को शुरू करवाने में एम्स पटना सभी तरह की सहायता के लिए तैयार – निदेशक एम्स पटना

बिहार के नये कोविड अस्पतालों को शुरू करवाने में एम्स पटना सभी तरह की सहायता के लिए तैयार – निदेशक एम्स पटना

पटना | डीआरडीओ द्वारा स्थापित बिहटा के ईएसआई हॉस्पिटल में एम्स पटना की मदद से सोमवार से कोरोना के मरीज भर्ती होंगे। इसकी जानकारी बिहटा में नियुक्त नोडल फैकल्टी ,पटना एम्स की डॉ वीणा सिंह ने देते हुए बताया कि इस को लेकर आर्मी के तीन डॉक्टर ब्रिगेडियर डॉ अश्विनी कुमार, सर्जन लेफ्टिनेंट डॉ हितेश महतो और डॉ मोहनीश पवार ने निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह और बिहटा के लिए नियुक्त नोडल फैकल्टी डॉ वीणा सिंह से एम्स पटना में मुलाकात की।

 

ईएसआई अस्पताल के मरीजों के लिए एम्स पटना के ब्लड बैंक से ब्लड तथा प्लाज्मा की उपलब्धता और माइक्रो बायोलॉजी लैब से संबंधित कुछ जांचों की सुविधा के संबंध में यह मीटिंग हुई। निदेशक ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि बिहार के इन नये कोविड अस्पतालों को शुरू करवाने में एम्स पटना किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *