Bhojpuri Film सईयाँ हमार थानेदार साहब का मुहूर्त और शूटिंग सितम्बर में

 Bhojpuri Film सईयाँ हमार थानेदार साहब का मुहूर्त और शूटिंग सितम्बर में

Bhojpuri Film सईयाँ हमार थानेदार साहब का मुहूर्त और शूटिंग सितम्बर में

भोजपुरी फ़िल्म सईयाँ हमार थानेदार साहब का मुहूर्त और शूटिंग सितम्बर में।

मुंगेर।ड्रीम बॉयज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही एक्शन रोमांटिक भोजपुरी फ़िल्म सईयाँ हमार थानेदार साहब का मुहूर्त और शूटिंग सितम्बर में किया जायेगा।फ़िल्म की टीम में अनुभवी निर्माता सुजीत सुमन और निर्देशक सूरज राजपूत की जोड़ी यह फ़िल्म लेकर आने को हैं।जिसमें भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई दिग्गज कलाकारों के अभिनय का जलवा दिखेगा।फ़िल्म के निर्माता सुजीत सुमन के बारें में बता दें कि इन्होंने इससे पूर्व लाल,जुनूनी मर्डर और तोहसे लागि लगन जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण किया।जबकि,फ़िल्म के निर्देशक सूरज राजपूत इससे पूर्व सुपरहिट पारिवारिक एक्शन रोमांटिक भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी और आने वाली फ़िल्म सूरज दी रिवेंजर मैन का निर्देशन कर चुकें हैं।

इस फ़िल्म की कहानी रोमांस और एक्शन पर आधारित हैं।जिसमें बतौर मुख्य कलाकार सूर्या सिंह,विक्रम राजपूत,काजल यादव,आकांक्षा दुबे,एजाज खान,बालेश्वर सिंह,संजय वर्मा,प्रताप और अजय सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों का अभिनय फ़िल्म में देखने को मिलेगा।इन कलाकारों की अगर बात करें तो इन्होंने इससे पूर्व कई भोजपुरी फिल्में की हैं।सूर्या सिंह और विक्रम राजपूत इससे पूर्व भी फ़िल्म लाल में साथ-साथ काम कर चुकें हैं।यह दूसरी फ़िल्म हैं,जब वे दोनों साथ-साथ पर्दे पर नजर आयेंगे।फ़िल्म के लेखक मुन्ना मुंगेरिया हैं।फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म का मुहूर्त 13 सितम्बर को मुंगेर में किया जायेगा।जबकि,फ़िल्म की शूटिंग 20 सितम्बर से की जायेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *