Sitamarhi :योगदान के प्रथम दिन ही डीडीसी तरनजोत सिंह ने एसडीओ कुमार गौरव के साथ आधी रात को शहर की विधिव्यवस्था का लिया जायजा

योगदान के प्रथम दिन ही डीडीसी तरनजोत सिंह (भा0 प्र0 से0)ने एसडीओ कुमार गौरव( भा0 पर0 से0) के साथआधी रात को शहर की विधिव्यवस्था का लिया जायजा
योगदान के प्रथम दिन ही डीडीसी तरनजोत सिंह (भा0 प्र0 से0)ने एसडीओ के साथ आधी रात को शहर की कुमार गौरव( भा0 पर0 से0) विधिव्यवस्था का लिया जायजा
=================
Sitamarhi :जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्त लगा रहे है। डीडीसी तरनजोत सिंह ने एसडीओ कुमार गौरव के साथ अपने योगदान के प्रथम दिन ही आधी रात को सीतामढ़ी शहर की विधिव्यवस्था का जायजा लेने जा पहुँचे।
उन्होंने मुरलियाचक, मेहसौल चौक, किरण चौक, कारगिल चौक सहित शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर विधिव्यवस्था का जायजा लिया। मोहर्रम पर्व के अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर निकाले गए संयुक्त आदेश के आलोक में सभी प्रतनियुक्ती स्थलों का भी जायजा लिया। प्रखंडो के नोडल अधिकारी भी विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अपने-अपने प्रखंडो में कैम्प किये हुए है। एसएसबी एवम जिला पुलिस बल लगातार महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च कर रही है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी के सहयोग से सम्पूर्ण जिले पूरी शांति ,भाईचारे एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने जिले वासियो से अपील किया है कि असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों विशेषकर सोशल मीडिया में भड़काऊ एवम सदभावना बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालो पर विशेष नजर रखे एवम ऐसे तत्वों की सूचना जिला नियंत्रणकक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर जरूर दे। ।
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला प्रशसन के नंबर 06226…250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।