Plurals निर्णायक रूप निराकरन करना ही हमारा उद्देश्य है -अम्बुज कुमार द्विवेदी

निर्णायक रूप निराकरन करना ही हमारा उद्देश्य है -अम्बुज कुमार द्विवेदी
निर्णायक रूप निराकरन करना ही हमारा उद्देश्य है -अम्बुज कुमार द्विवेदी
शिवहर : शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड में आज शनिवार पूर्वाहन बारह बजे से प्लूरल्स पार्टी के प्रखंड प्रभारी अम्बुज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मिशन में उन्होंने इस पार्टी को जनता से जोड़ने के लिए सदसयता अभियान चलाया उन्होंने कहा कि हमारी यह पार्टी बिल्कुल फ्रेस और रोजगार को बढावा देने वाली पार्टी है हम विकास नही विश्वास कराते है कि जो जनस्मसया है उसे निर्णायक रूप में निराकार करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि जनता विकास के भरोसे से नही विश्वास के कारण हमें चुने और प्लूरल्स का मिशन सिर्फ और सिर्फ रोजगार ही है।
यह सभी के प्रति “हर घर हर द्वार” अभियान में प्रखंड पुरनहिया आगे रहे इसके लिए हमारी टीम डोर टू डोर इस पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही है क्योंकि बिहार में कई तरह के विभिन्न रूपो की समस्या है जिसपे सरकार का कोई ध्यान नही है,जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरहाल इस मौके उपस्थित पार्टी के पुरनहिया प्रखंड प्रभारी अम्बुज कुमार द्विवेदी, त्रिपुरारी द्विवेदी लाजेस्टिक प्रभारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, कुष द्विवेदी शामिल थे।