Yash Kumar और Poonam Dubey की फिल्म ‘पारो’ की शूटिंग 10 सितंबर से

 Yash Kumar  और Poonam Dubey की फिल्म ‘पारो’ की शूटिंग 10 सितंबर से

यश कुमार और पूनम दुबे की फिल्म ‘पारो’ की शूटिंग 10 सितंबर से

यश कुमार और पूनम दुबे की फिल्म ‘पारो’ की शूटिंग 10 सितंबर से
————————————————————

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में स्टाइलिस स्टार की पहचान रखने वाले यश कुमार जल्दी ही एक रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। फ़िल्म का नाम है ‘पारो’ और इसकी शूटिंग अगले महीने यानी 10 सितंबर से खालिलाबाद में होगी। फिल्म में उनके अपोजिट होंगी इंडस्ट्री की फिटनेस स्टार पूनम दुबे। इस फ़िल्म के निर्माता हैं उपेंद्र कुमार गिरी और निर्देशक नीलमणि सिंह।
उपेंद्र फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी  फ़िल्म ‘पारो’ को लेकर निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी गांव की एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है। यह कहानी एक खूबसूरत प्रेम की अभिव्यक्ति होगी, जो दर्शकों के लिए स्वस्थ मनोरंजन वाली होगी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों बेहतरी की ओर है। मेरा भी फोकस ऐसी फिल्मों के निर्माण का है, जिसे दर्शक सिनेमाघरों में खूब एन्जॉय कर सकें। उन्हें फ़िल्म देख कर ये ना लगे कि फ़िल्म के नाम पर उन्हें ठगा गया है। इसलिए हमने फ़िल्म का विषय भी एक सार्थक सिनेमा की दृष्टि से चुना है। अभी फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है। हम अगले महीने फ़िल्म को शूट करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी के हिसाब से यश कुमार हमारी फ़िल्म में पूरी तरह से फिट बैठते हैं और उनके अपोजिट हमने पूनम दुबे को रखा है। दोनों इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दोनों अच्छे कलाकार हैं। इनके अलावा फिल्म में विकास सिंह वीरप्पन और देव सिंह,अनूप अरोरा ,निलम पांडेय ,महिमा ,जे.पी.सिंह ,साक्षी ,बिजेन्द्र ,शिवा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे। डांस कानू मुखर्जी ,फाईट हीरा यादव ,डीओपी आर.आर. प्रिंस,आर्ट महेश, संगीत मधुकर आनंद और गीतकार प्यारे लाल यादव – संतोष पूरी का हैं। फ़िल्म में यूपी – बिहार के अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आयेगे

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *