Pradeep Pandey Chintu ” Rowdy Rocky” की शूटिंग के लिए Hyderabad पहुँचे

 Pradeep Pandey Chintu ”  Rowdy Rocky” की शूटिंग के लिए Hyderabad पहुँचे

प्रदीप पाण्डेय चिंटू” रॉउडी रॉकी” की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुँचे

प्रदीप पाण्डेय चिंटू” रॉउडी रॉकी” की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुँचे

भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की व्यस्तता एक बार फिर से बढ़ गई है हाल में ही उन्होंने नेपाल में फ़िल्म अपनी नई फिल्म”पिया मिलन चौराहा”की शूटिंग पूरी कर अब बन रही मेगा बजट की भोजपुरी फ़िल्म”रॉउडी रॉकी”की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुँच गये है।प्रदीप पांडेय चिंटू से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन को लेकर उनकी कई फिल्मो की शूटिंग आधी अधूरी  रह गई थी।अब वो उन्ही को फाइनल करने में लगे हुए है।रॉउडी रॉकी फ़िल्म के बारे में उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड है ,जिसमे मेरे पर एक से बढ़कर खरनाक एक्शन फिल्माया गया है,जो काफी एट्रेटिभ है।
फ़िल्म में साउथ के कई बड़े बड़े नामचीन कलाकार भी दिखाई देंगे ।रामना मोगली निर्देशित फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में आज से शुरू कर दिया गया है।फ़िल्म के कॉन्टेंट को लेकर चिंटू ने यह भी कहा कि इसका सबजेक्ट काफी स्ट्रांग है।हमने हर फिल्मो में कुछ नया करने का हमेशा कोशिस करता रहता हूँ।मणि भट्टाचार्य और पावनी  फ़िल्म के अभिनेत्री है। वही फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर है,उल्लेखनीय यह है कि चिंटू का स्टारडम का आलम यह है कि वो अपने शानदार डायलॉग और जानदार अभिनय से भोजपुरी के लोक गायको को टक्कर भी दे रहे है।वही इस फ़िल्म के निर्देशक रामना मोगली  कहते है कि चिंटू के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है पहला प्रोजेक्ट “नायक “था जिसे दर्शको ने खूब प्यार दिया था।अब रॉउडी रॉकी की बारी है मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फ़िल्म को ही मेरे पहले वाले फ़िल्म से ज्यादा प्यार देंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *