इस Corona काल में घर पे बैठे लोगों का मनोरंजन कर रहे है Ratnesh Barnwal

 इस Corona काल में घर पे बैठे लोगों का मनोरंजन कर रहे  है Ratnesh Barnwal

लोटा लेके खेत में LOTA LEKE KHET ME, BHOJPURI COMEDY, RATNESH BARNWAL

इस कोरोना काल में घर पे बैठे लोगों का मनोरंजन कर रहे  है रत्नेश बर्णवाल

इनदिनों देश में कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से लोग आपने घरों में  बैठे -बैठे बोर हो चुके है उनकी बोरियत ज़िन्दगी में का मनोरंजन का साधन बन आये है भोजपुरी फिल्मो के मशहूर कॉमेडियन रत्नेश बरनवाल , इन्होने अपने अभिनय से घर बैठे लोगो के ज़िन्दगी में खुशियों का पिटारा लेके आये है , रत्नेश बर्णवाल कहते है , जिस तरह लोगो ने अपने प्यार आशीर्वाद से हमे इस काबिल बनाया है , तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है की इस महामारी काल में उनके काम आये । आपको बता दे रत्नेश बरनवाल ने अपने चाहने वालों के लिए आपने You Tube  चैनल खोला है , जिस चैनल का नाम Ratnesh Barnwal Official है , इस चैनल  के माध्यम से घर बैठे लोगों के मनोरंजन का साधन बने हुए हैं

रत्नेश  चैनल के बारे में बताते है उन्होंने अभी दो कॉमेडी विडीओ उपलोड किया हैं जिसका नाम साढू भाई और लोटा लेके खेत में , जिसे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा हैं ,उन्होंने लोगों से आग्रह किया जिस तरह आप हमारी सारी फिल्मों को प्यार दिया हैं उसी तरह मेरे You Tube विडीओ को भी प्यार दीजिये बिना आप लोगों के प्यार आशीर्वाद के वज़ह से हम कलाकार कुछ नहीं हैं ,उन्होंने अपने सभी चाहने वाले से कहा मेरे  You Tube  चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर ले ताकी आने वाली सारी वीडियो आपके पास पहुच जाए ,  उन्होंने कहा उनकी कई फिल्में जो लोकडौन होने की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई ,जैसे ही सब सामान्य होगा फिर रिलीज होगी ,साथ ही अपने चाहने वालों को संदेश दिया कि इस वैश्विक बीमारी से डरे नहीं लड़े भारत सरकार द्वारा बनाए गए सारे नियमों का पालन करे ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *