IPL 13 : Dubai में RCB से जुड़े AbDeVilliers, Dale Steyn, Chris Morris

IPL 13 : Dubai में Bengaluru Team से जुड़े AbDeVilliers, Dale Steyn, Chris Morris
आईपीएल-13 : दुबई में बेंगलोर टीम से जुड़े डिविलियर्स, स्टेन, मौरिस
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मौरिस शनिवार को दुबई में अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ गए हैं। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जा रहा है।
इन लोगों के दुबई पहुंचने का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। दुबई पहुंचने के बाद डिविलियर्स ने कहा, “मैं यहां आकर काफी उत्साहित और खुश हूं। सफर करना थोड़ा अलग रहा, लेकिन मैं अपने दक्षिण अफ्रीकी साथियों के साथ यहां आने में सफल रहा और हम आरसीबी परिवार में आकर खुश हैं। मैं कोविड-19 टेस्ट कराने को तैयार हूं।”
मौरिस ने कहा, “हम जिस खेल को पसंद करते हैं उसे खेले बिना हमें कुछ समय हो चुका है। इसलिए यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हम खेलने के लिए तैयार हैं, ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा नर्वस।”
स्टेन ने बताया, “गर्मी में खेलना काफी रोचक होगा। हम यहां सुबह तीन बजे पहुंचे लेकिन यहां काफी उमस थी। आने वाले कुछ सप्ताह में जो होगा उसके लिए तैयार हूं।” बेंगलोर के अधिकतर भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को दुबई पहुंच चुके हैं।