BIHAR में जमीन का शुरू होगा सर्वे, इन 6 बातों का रखें ख़ास ध्यान

बिहार में जमीन का शुरू होगा सर्वे, इन 6 बातों का रखें ख़ास ध्यान
बिहार में जमीन का शुरू होगा सर्वे, इन 6 बातों का रखें ख़ास ध्यान
बिहार में कई सालों के बाद जमीन का सर्वे शुरू होने वाला हैं। सरकारी आदेश के अनुसार पहले चरण में बेगूसराय, मधेपुरा, मुंगेर, लखीसराय, सुपौल, खगड़िया, जमुई, शिवहर, शेखपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी, जहानाबाद, नालंदा, चंपारण, पूर्णिया, बांका, अररिया, अरवल, कटिहार और किशनगंज जिले में होगा।
इस सर्वे से बिहार में जमीन का नया खतियान बनेगा। साथ ही साथ जमीन का नया मानचित्र भी तैयार किया जायेगा। इस मानचित्र को डिजिटल प्रारूप में रखा जाएगा और जमीन की हर खरीद बिक्री के बाद खतियान निरंतर अपडेट होता रहेगा।
इन बातों का रखें ध्यान:
1 .आपको बता दें की सर्वे के समय जमीन मालिक खुद मौजूद रहें।
क्यों की बहुत से लोग ऐसे हैं जो कुछ गलत कर सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में परेशानी हो सकती हैं।
2 .अगर आपका पुश्तैनी जमीन जैसे दादा, परदादा का हैं तो आप अपने जमीन का खतियान अपने पास जरूर रखें। क्यों की सर्वे के दौरान इसकी ज़रूरत पड़ेगी।
3 .अगर आपने जमीन खुद ख़रीदा हैं तो आपके पास केवाला होना चाहिए।
4 .अगर आपके जमीन पर किसी प्रकार का केस चल रहा हैं तो आप अपने पास कोर्ट द्वारा दिए गए कागज का फोटो कॉपी जरूर रखें।
5 .बटवारा का जमीन है तो बटवारा का पंचनामा अपने पास रखें।
6 .सर्वे के दौरान आप जमीन से जुड़ी हर जानकारी सही-सही बताएं और खुद चेक करें। क्यों की आपका जमीन आपके आने वाले पीढ़ियों के लिए भी हैं।