देशभक्ति की भावना से प्रेरित फिल्म देश रिलीज

देशभक्ति की भावना से प्रेरित फिल्म देश रिलीज

पटना 21 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवसांइ फिल्मस के बैनर तले बनी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत शार्ट फिल्म देश रिलीज कर दी गयी है। जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान  निर्देशित फिल्म देश में शांदिल इशान के अलावा, दीप श्रेष्ठ ,रवि मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, रौशन, मनीष अनंत, राजू के नेहा प्रिया , पिंटू इशान, रवि मेहता, उषा,कंचन,सुमित, दक्ष, हरे कृष्णा, माला सिन्हा और कामना सिन्हा, ने मुख्य भूमिका निभायी है। मेकअप आकश और कैमरा मैन प्रशांत हैं।शांदिल इशान ने कहा कि फिल्म देश ने सिर्फ लोगों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगी बल्कि हिंदू और मुस्लिम एकता को भी दिखायेगी।

शांदिल इशान ने कहा, मैं हर धर्म का दिल से सम्मान करता हूं। जो लोग मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने के लिए दंगा फैलाते हैं वो वास्तव में अशिक्षित हैं। वो सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करने के लिेए ऐसा करते हैं। हर धर्म में इंसानियत सबसे ऊपर बताई गई है।’ कुछ लोग धर्म और मजहब के नाम पर समाज को तोड़ने का काम करते है। लोगों को हिन्दू मुस्लिम का भेद भाव मिटाकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और उम्मीद है सभी को यह फिल्म बेहद पसंद आयेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *